सावन के अंतिम सोमवार को शिवमंदिरों पर उमड़ी भक्तों की भीड़
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_383.html
सुरक्षा की दृष्टि से अधिकारी, पुलिसकर्मी, सीसी कैमरे लगाये गये
जौनपुर। हिन्दू धर्म के पवित्र श्रावण मास के अंतिम सोमवार को जनपद के शिवमंदिरों में भक्तों ने मत्था टेककर दुग्धाभिषेक व जलाभिषेक किया जहां हर-हर महादेव, बोल बम सहित अन्य जयघोषों के साथ घण्टे-घडि़यालों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। सुबह से मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़ देर शाम तक रही जहां सुरक्षा की दृष्टिकोण से प्रशासनिक व पुलिस अधिकािरयों के साथ पीएसी व पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था। इतना ही नहीं, महिलाओं की सुरक्षा हेतु महिला सिपाही व अराजक तत्वों के लिये सीसी कैमरे भी लगाये गये थे। फिलहाल पूरी आस्था एवं परम्परागत ढंग से सावन का अंतिम दिन बीता जहां महिला, पुरूष, बच्चे, बूढ़ों ने भगवान भोलेशंकर की पूजा किया। देखा गया कि जनपद के ऐतिहासिक त्रिलोवन महादेव त्रिलोचन, गौरीशंकर धाम सुजानगंज, साईंनाथ मंदिर शम्भूगंज, करशूलनाथ मंदिर, दियांवा महादेव मंदिर, शिव मंदिर धर्मापुर, गोमतेश्वर महादेव केराकत सहित नगर के जागेश्वर नाथ मंदिर रासमण्डल, चैरा माता मंदिर ओलन्दगंज, शिव मंदिर लाइन बाजार, नवदुर्गा शिव मंदिर नखास, गोमतेश्वर महादेव मंदिर शाही पुल के नीचे, संकट मोचन मंदिर कोतवाली चैराहा, श्री रामजानकी मंदिर गूलर घाट सहित अन्य क्षेत्रों में स्थित शिवमंदिरों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने माला, फल, फूल, धूप, बत्ती, बेल पत्र, भांग आदि चढ़ाकर जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक करते हुये बाबा से मन्नत भी मांगा।
जौनपुर। हिन्दू धर्म के पवित्र श्रावण मास के अंतिम सोमवार को जनपद के शिवमंदिरों में भक्तों ने मत्था टेककर दुग्धाभिषेक व जलाभिषेक किया जहां हर-हर महादेव, बोल बम सहित अन्य जयघोषों के साथ घण्टे-घडि़यालों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। सुबह से मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़ देर शाम तक रही जहां सुरक्षा की दृष्टिकोण से प्रशासनिक व पुलिस अधिकािरयों के साथ पीएसी व पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था। इतना ही नहीं, महिलाओं की सुरक्षा हेतु महिला सिपाही व अराजक तत्वों के लिये सीसी कैमरे भी लगाये गये थे। फिलहाल पूरी आस्था एवं परम्परागत ढंग से सावन का अंतिम दिन बीता जहां महिला, पुरूष, बच्चे, बूढ़ों ने भगवान भोलेशंकर की पूजा किया। देखा गया कि जनपद के ऐतिहासिक त्रिलोवन महादेव त्रिलोचन, गौरीशंकर धाम सुजानगंज, साईंनाथ मंदिर शम्भूगंज, करशूलनाथ मंदिर, दियांवा महादेव मंदिर, शिव मंदिर धर्मापुर, गोमतेश्वर महादेव केराकत सहित नगर के जागेश्वर नाथ मंदिर रासमण्डल, चैरा माता मंदिर ओलन्दगंज, शिव मंदिर लाइन बाजार, नवदुर्गा शिव मंदिर नखास, गोमतेश्वर महादेव मंदिर शाही पुल के नीचे, संकट मोचन मंदिर कोतवाली चैराहा, श्री रामजानकी मंदिर गूलर घाट सहित अन्य क्षेत्रों में स्थित शिवमंदिरों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने माला, फल, फूल, धूप, बत्ती, बेल पत्र, भांग आदि चढ़ाकर जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक करते हुये बाबा से मन्नत भी मांगा।