विदाई समाहरो में सेवा निवृत्त शिक्षक हुए सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_145.html
मुॅगराबादशाहपुर (जौनपुर)। गाॅव भसौट में स्थित प्राइमरी पाठशाला प्रांगण में आयोजित विदाई समाहरो में सेवा निवृत्त शिक्षको को सम्मानित किया गया अवकाश प्रात्त शिक्षक पूर्व प्रधानाध्यापक रामनाथ यादव व हरीलाल यादव को अंगवस्त्रम व पुष्पो के हार से सम्मानित किया गया विधालय के नन्हें मुन्ने छात्र छात्राओं ने भी गुरूओं को फूलो की माला तथा बुके देकर सम्मानित किया नन्ही बालाओ द्वारा गुरूओ के सम्मान में प्रस्तुत गीत गुरू जी आज चले जायेगे पर लोगो की आंखे नम हो गयी शिक्षिका अहतुलमन निशा द्वारा पेश आपस में प्रेम करो देशवासियों गीत को उपस्थित जनो ने सराहा शिक्षको ने विदाई में शिक्षको को दैनिक उपयोग की वस्तुए भेंट किये वरिष्ठ शिक्षक नेताओं ने सालिकराम पटेल कल्प नाथ गुप्त व राजीवरत्नम तिवारी आदि ने कहा अध्यापक विधालय के कार्य से मुक्त होता है जब कि वह दर्पण के रूप् में जीवन के अन्तिम श्वास तक समाज को दिशा देने के लिए गुरू के रूप् मे स्थापित रहता है कार्यक्रम की अध्यक्षता शीतला प्रसाद यादव तथा संचालन ओंकारनाथ शर्मा ने किया प्रधनाध्यापक पांचूराम सरोज ने आगुन्तरो के प्रति अभार ज्ञापित किया मुख्य रूप् से सुमन जायसवाल अजीत सिंह प्रधान पति विजय कन्नौजिया रमेशचन्द्र पृथ्वीपाल यादव संतोष श्रीवास्तव राकेश आदि थे

