लड़की ने नदी में छलांग , ग्रामीणो ने बचाया

जौनपुर। बंधवा बाजार स्थित बसुही नदी पर अचानक दोपहर एक बजे एक युवती जान देने के लिए नदी में छलाग लगाने वाली ही थी कि ग्रामीणों ने उसे पकड लिया मौके पर पहुची पिकेट डियूटी की पुलिस लडकी को पकड कर परिजनो को सौप दिया।
बरसठी थाना के चमरहा गाॉव की एक युवती बधवां में अचानक बसुही नदी पर पहुच कर  कुछ देर वही टहलती रही जिसपर लोगो की निगाह पहुच गयी। लोगो ने देखा की युवती पुल पर चढ गयी है युवती छलाग लगाने वाली ही थी कि लोगो ने पकड लिया। युवती ने लोगो को बताया कि उसकी माता की मौत हो गयी है पिता शराबी है सौतेली माता हमेशा मारती पीटती है । एक चाचा थे वह बाहर गये है जिससे वह अब मर जाना चाहती है। लोगो ने युवती को बंधवा हल्का  सिपाहियो को सौप दिया!पुलिस ने बताया कि युवती की मानसिक स्थित ठीक नही है। पुलिस ने परिजनो को बुला कर लड़की को घर भेज दिया गया।


Related

news 6510259026184007242

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item