लड़की ने नदी में छलांग , ग्रामीणो ने बचाया
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post.html
बरसठी थाना के चमरहा गाॉव की एक युवती बधवां में अचानक बसुही नदी पर पहुच कर कुछ देर वही टहलती रही जिसपर लोगो की निगाह पहुच गयी। लोगो ने देखा की युवती पुल पर चढ गयी है युवती छलाग लगाने वाली ही थी कि लोगो ने पकड लिया। युवती ने लोगो को बताया कि उसकी माता की मौत हो गयी है पिता शराबी है सौतेली माता हमेशा मारती पीटती है । एक चाचा थे वह बाहर गये है जिससे वह अब मर जाना चाहती है। लोगो ने युवती को बंधवा हल्का सिपाहियो को सौप दिया!पुलिस ने बताया कि युवती की मानसिक स्थित ठीक नही है। पुलिस ने परिजनो को बुला कर लड़की को घर भेज दिया गया।

