सोलर पैनल उठा ले गए चोरो
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_7.html
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली के बड़ागांव मे अहिराना पुरवा निवासी सभापति यादव
की दुकान के उपर लगा सोलर पैनल चोरो ने बीती रात उठा ले गये। पीडित ने
पुलिस को तहरिर देकर घटना की जानकारी दिया है।
बडागाव चौराहे पर सभापति यादव की मोबाइल की दुकान है। दुकान की छत पर सोलर पैनल लगा है। बीती रात बगल मे ही पूरी रात अखण्ड रामायण हो रहा था। रात में चोर पीछे से सीढी लगा छत से पैनल खोल ले गये।पैनल की कीमत बीस हजार रुपये से ज्यादा बताया जा रहा है।
इसी तरह माह भर पुर्व चोरो ने ग्राम पंचायत द्रारा शीतला मन्दिर पर लगाया गया सोलर पैनल चोरी कर चुके है।इन दिनो गाव चोरो का अड्डा बना हुआ है।पुलिस कोई भी कार्यावाही करने से बचती है।जिससे चोरो का हौसला बुलन्द है ।
बडागाव चौराहे पर सभापति यादव की मोबाइल की दुकान है। दुकान की छत पर सोलर पैनल लगा है। बीती रात बगल मे ही पूरी रात अखण्ड रामायण हो रहा था। रात में चोर पीछे से सीढी लगा छत से पैनल खोल ले गये।पैनल की कीमत बीस हजार रुपये से ज्यादा बताया जा रहा है।
इसी तरह माह भर पुर्व चोरो ने ग्राम पंचायत द्रारा शीतला मन्दिर पर लगाया गया सोलर पैनल चोरी कर चुके है।इन दिनो गाव चोरो का अड्डा बना हुआ है।पुलिस कोई भी कार्यावाही करने से बचती है।जिससे चोरो का हौसला बुलन्द है ।

