लापता में मिले डॉक्टर और A.N.M
https://www.shirazehind.com/2015/08/anm.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने आज पूर्वान्ह
सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बक्शा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के
समय प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 मनोज कुमार वर्मा उपस्थित रहें। जिलाधिकारी
द्वारा पूछे जाने पर डा0 वर्मा ने बताया कि संविदा पर 4 डाक्टर एवं 5
स्टाफ तैनात है। डा0 आर0के0 सिंह एवं ए0एन0एम0 अमरावती अनुपस्थित पाये गये।
मरीज को गलियारे में रखने तथा स्टाफ लोग कमरे के अन्दर कार्य करते पाये
जाने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया
कि मरीज को कमरे के अन्दर रखा जाये। जननी सुरक्षा वार्ड का भी निरीक्षण
किया तथा शौचालय में गंदगी एवं दरवाजा न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त किया।
स्टाफ नर्स सरिता से जिलाधिकारी ने प्रसव होने के बाद 48 घण्टे एवं 24
घण्टे वालो मरीजों की सूची की जानकारी मॉगी जिसमें उन्होंने बताया कि 10
मरीज 17 अगस्त के एवं 18 अगस्त 2015 के 4 मरीज भर्ती किये गये थे। जो आज
प्रातः अस्पताल से छोड़ दिये गये। निरीक्षण के समय जननी सुरक्षा वार्ड में
कोई मरीज भर्ती नही पाया गया। डा0 वर्मा ने बताया कि ए0एन0एम0 सरिता यादव,
रेनू सिंह, वर्षा ंिसह द्वारा प्रसव कराया जाता है।
