134 में से 33 प्रार्थना पत्रो का निस्तारण
https://www.shirazehind.com/2015/08/134-33.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में
तहसील दिवस का आयोजन आज बदलापुर तहसील सभागार में किया गया। जिसमें 134
व्यक्तियों ने अपना दुःख दर्द सुनाया मौके पर 33 प्रार्थना पत्रों का
निस्तारण कराया गया। इसी प्रकार अन्य तहसीलों में उपजिलाधिकारी की
अध्यक्षता में तहसील दिवस में सदर तहसील में 76 प्रार्थना पत्रों में 20 का
निस्तारण हुआ, केराकत में 56 प्रार्थना पत्रों में से 13 का मौके पर
निस्तारण हुआ, मडियाहू में 94 प्रार्थना पत्रों में से 24, शाहगंज में 71
में 19 तथा मछलीशहर में 87 में 19 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हुआ। इसी
प्रकार जिले में कुल 518 प्रार्थना पत्रों में से मौके पर 128 प्रार्थना
पत्रों का निस्तारण किया गया साथ ही 5 चिकित्सा प्रमाण पत्र भी जारी किया
गया इस प्रकार कुल 133 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हुआ। शेष सभी
प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियों को दो दिन के भीतर निस्तारित
करने के लिए दे दिया गया है। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य
नही होगी। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों
के निस्तारित न करने वाले अधिकारियों को तत्काल निस्तारित करते हुए
स्पष्टीकरण मॉग है। जिलाधिकारी ने कई अधिकारियों को विभिन्न-विभिन्न
स्थानों पर गत तहसील दिवस के शिकायती प्रार्थना पत्रों की जॉच करने के लिए
मौके पर भेजा। जिलाधिकारी ने राजस्व कानूनगों एवं थानाध्यक्षों को तहसील
दिवस के शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में तेजी लाने का निर्देश
दिया। इस अवसर परं मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0श्रीवास्तव, मुख्य पशु
चिकित्साधिकारी डा0 एस0एन0सिंह, डी0एफ0ओ0 ए0के0सिंह, उपनिदेशक कृषि अशोक
उपाध्याय, अधि0अभि0 विद्युत आर0डब्लू पौल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी
रामप्यारे, उप जिलाधिकारी पुष्पराज सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी डी0एन0सिंह
आदि उपस्थित रहे। तहसील दिवस के बाद डी0एफ0ओ0 ए0के0ंिसंह के साथ जिलाधिकारी
ने बहरा पार्क का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
