छात्र नेता की पिटाई से छात्र किया प्रदर्शन , एफ आई आर दर्ज करने के आश्वासन छात्रों का गुस्सा हुआ शांत
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_65.html
जौनपुर। टीडीपीजी कालेज छात्रसंघ के उपाध्यक्ष मनीष यादव के साथ बीते 13 अगस्त को प्राचार्य डा. राकेश सिंह व कर्मचारी अजय सिंह द्वारा की गयी मारपीट के साथ अभद्रता किये जाने की घटना को लेकर समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह के नेतृत्व में छात्रों ने महाविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने कालेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुये मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। साथ ही उपरोक्त को गिरफ्तार करने की मांग किया। जानकारी होने पर थानाध्यक्ष लाइन बाजार राजमोहन यादव व चैकी प्रभारी टीडी कालेज उदय प्रताप सिंह ने वार्ता करनी चाही लेकिन छात्रों के आक्रोश के सामने वे विफल रहे। इसके बाद क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक सिंह ने प्राचार्य व छात्रों से वार्ता कराकर मामले को शांत कराया जिसके बाद प्राचार्य ने आश्वस्त किया कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति कभी नहीं होगी। इस मौके पर अतुल सिंह के अलावा निजामुद्दीन अंसारी, धर्मेन्द्र मिश्र, नवनीत यादव, प्रीतम यादव, राहुल यादव, अर्णव श्रीवास्तव, अंकित यादव, प्रियंका श्रीवास्तव, शनी यादव, मनीष यादव, ललित यादव, कुन्दन उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

