ग्राम प्रधान डकार गया मुसहरो के आवास का पैसा !

जौनपुर। सरकार जहां गरीब और बनवासी समुदाय के आवास के लिए धन उपलब्ध करा रही है वहीं ब्लाक के कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा उसे हड़प लिया जा रहा है। गरीब न्याय के लिए दर दर भटक रहे हैं । सिरकोनी विकास खण्ड के कोतवालपुर गांव में तीन बनवासियों के लिए आवास का धन उपलब्ध कराकर प्रधान और सेक्रेटरी द्वारा दो किश्तों का धन हड़प लिया। इसकी शिकायत शुक्रवार को पीडि़तों ने जिला प्रशासन से की जहां से उन्हे जांच कराकर कार्यवाही का आस्वासन दिया गया। सिरकोनी विकास खण्ड के कोतवालपुर गांव निवासी बनवासी महेन्द्र कुमार, पप्पू व लालजी ने बताया कि वर्ष 2013 में उन्हे इन्दिरा आवास के तहत आवास बनवाने की स्वीकृति मिली। प्रथम किश्त के रूप में पांच जनवरी 0213 को 33750 रूपये को ग्राम प्रधानजंग बहादुर यादव ने रूपया बैक से निकलवा कर ले लिया और कहा कि तुम लोगों का आवास बनवा दिया जायेगा लेकिन रूपया लेने के बाद भी आवास नहीं बनवाया गया। बिना आवास के कोई काम हुए यहां तक नींव नहीं पड़ी और एक भी ईट नहीं रखा गया लेकिन दूसरी किश्त ब्लाक के अधिकारियों ने जारी कर दिया। दूसरी किश्त 31 मई 2005 को 11250 रूपये आयी तो उक्त धनराशि भी ग्राम प्रधान ने हड़प लिया और कहा कि रूपया नहीं दोगे पहली किश्त का काम नहीं होगा। इन गरीबों ने रूपया दे दिया लेकिन कोई काम आज तक नहीं कराया गया। प्रधान से इन बनवासियों ने कई बार आवास बनवाने को कहा कि लेकिन उसे टाल दिया गया। अन्त में प्रधान ने उन्हे फटकार कर भगा दिया। खुले आकाश के नीचे रहने वाले बनवासियों ने प्रधासन को अवगत कराते हुए मांग किया कि जांच कर दोषी लोगों के साथ कार्यवाही की जाय तथा उनका आवास बनवाया जाय।

Related

news 7287345093873887398

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item