अखबार निकालना जोखिम का काम: दिनेश टण्डन

जौनपुर। शहर के मछलीशहर पड़ाव स्थित तान्या हास्पिटल के निकट पूर्वान्चल मित्र साप्ताहिक समाचार पत्र के कार्यालय के शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव रहे जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार कैलाश नाथ विश्वकर्मा ने किया। उद्घाटन के पश्चात मुख्य अतिथि श्री टण्डन ने कहा कि अखबार निकालना जोखिम का काम है। इसमें लाभ कम हानि अधिक उठाना पड़ता है। अखबार समाज का आइना होता है। पत्रकार समाज की कुरीतियों और कमियों को दर्शाता है इस पर ध्यान देना जरूरी है। विशिष्ट अतिथि श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारिता समाज का चौथा स्तंभ है। यह स्तंभ जितना मजबूत होगा। समाज और लोक तंत्र की रक्षा उतना अधिक हो सकेगी। पत्रकार कमियों को उजागर करते है तो उसे सकारात्मक रूप में लेकर सुधार करना चाहिए। उन्होने पत्र के विकास में सहयोग करने का आस्वासल दिया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे श्री विश्वकर्मा ने कहा कि अखबार निकालना कठिन काम होता है। इसमें निरंतर मेहनत और संघर्ष करना पड़ता है। जो दुरूह कार्य है। इसके लिए एक टीम की जरूरत होती है। टीम जितना मजबूत और समर्पित होगी अखबार उतना ही मजबूत होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा अध्यक्षता करने वाले अतिथियों को सम्पादक त्रिभुवन उपाध्याय ने माल्यार्पण कर अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सूरज साहू, वीरेन्द्र गुप्ता, सुहेल असगर, रामजी जायसवाल, मंगला मिश्र, सुशील स्वामी, शशिराज सिन्हा, केसरी उपाध्याय, मनोज उपाध्याय, प्रभारी सूचनाधिकारी केके त्रिपाठी, कंचन सिंह, लल्लन आदि मौजूद रहे।

Related

news 2904821542892126506

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item