नकदी सहित पांच लाख की चोरी
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_171.html
जौनपुर। पंवारा थानाक्षेत्र के सरावां गांव में बीते मंगलवार की रात
चोरों ने बन्द पड़े मकान में सटर चाड़कर पचास हजार नकदी समेंत पांच लाख के
सामान पर हाथ साफ कर दिया। पड़ोसी से मिली सूचना के बाद भुक्तभोगी मुम्बई से
घर पहुँचा। पुलिस को घटना की तहरीर दिया। फोन पर दी गई सूचना पर नहीं
सक्रिय हुई पुलिस।
उक्त गाँव निवासी सुरेश चन्द्र दूबे ने पुलिस को तहरीर दिया है कि उनके पक्के मकान का सटर चाड़कर घर में घुसे चोरों ने आलमारी बक्सा एवं घरों में लगे ताले तोड़ दिया। उनमे रखे गए पचास हजार नकदी दो लाख रूपए के बर्तन एवं ढाई लाख के आभूषण समेत पांच लाख के सामान पर हाथ साफ कर दिया। वह बताते हैं कि परिवार सहित मुंबई रहते है। पड़ोसी से मिली सूचना के बाद तत्काल फोन पर पंवारा पुलिस को घटना की जानकारी भुक्तभोगी ने दिया लेकिन पुलिस हरकत में नही आई। इसके बाद सभी भाई सुरेश चन्द्र, राजाराम, चन्द्रभूषण, दिनेश, घनश्याम, संजय घर पहुँचे तथा थाने पर पहुँचकर घटना की तहरीर दे दिया है। पूछे जाने पर थानाघ्यक्ष विश्वजीत प्रताप ¨सह ने बताया कि देर से सूचना प्राप्त हुई है जांच की जाएगी।
उक्त गाँव निवासी सुरेश चन्द्र दूबे ने पुलिस को तहरीर दिया है कि उनके पक्के मकान का सटर चाड़कर घर में घुसे चोरों ने आलमारी बक्सा एवं घरों में लगे ताले तोड़ दिया। उनमे रखे गए पचास हजार नकदी दो लाख रूपए के बर्तन एवं ढाई लाख के आभूषण समेत पांच लाख के सामान पर हाथ साफ कर दिया। वह बताते हैं कि परिवार सहित मुंबई रहते है। पड़ोसी से मिली सूचना के बाद तत्काल फोन पर पंवारा पुलिस को घटना की जानकारी भुक्तभोगी ने दिया लेकिन पुलिस हरकत में नही आई। इसके बाद सभी भाई सुरेश चन्द्र, राजाराम, चन्द्रभूषण, दिनेश, घनश्याम, संजय घर पहुँचे तथा थाने पर पहुँचकर घटना की तहरीर दे दिया है। पूछे जाने पर थानाघ्यक्ष विश्वजीत प्रताप ¨सह ने बताया कि देर से सूचना प्राप्त हुई है जांच की जाएगी।