रेलवे ट्रैक पर धंसा ट्रक, परिचालन रहा बाधित

 जौनपुर।  वाराणसी-फैजाबाद रेल प्रखंड के मेहरावां स्टेशन के समीप क्रा¨सग पर सोमवार को ट्रक धंस गया। इससे कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया साथ ही सड़क मार्ग भी ठप रहा। जिसके चलते राहगीरों को सांसत झेलनी पड़ी। मेहरावां स्टेशन के निकट की क्रासिग पर दोपहर इटौरी बाजार से गिट्टी लादकर जा रहा ट्रक रेलवे क्रा¨सग पर पहुँचते ही धंस गया। ट्रक धंसने से सड़क मार्ग के साथ ही रेल परिचालन भी बाधित हो गया। जानकारी होते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया। गोंडा से वाराणसी जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस को होम सिग्नल पर खड़ा कर दिया गया। छपरा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुम्बई जा रही गोदान एक्सप्रेस को खेतासराय रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा। सूरत से छपरा जा रही सूरत-छपरा एक्सप्रेस को मेहरावां स्टेशन पर रोक दिया गया। इसके अलावा मुम्बई से गोरखपुर जा रही गोदान एक्सप्रेस जौनपुर जंक्शन खड़ी कर दी गई। दोपहर 12 बजे से डेढ़ बजे तक कोइरीडीहा इटौरी सड़क मार्ग भी ट्रक धंसने के चलते बंद रहा। मार्ग बंद होने से दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्टेशन मास्टर वीके सिंह  ने बताया की जेसीबी के माध्यम से ट्रक को हटाया गया। तब जाकर रेल परिचालन और सड़क मार्ग चालू हो सका और ट्रेनें गंतव्य के लिए रवाना हुई।

Related

news 7290328434672946917

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item