न लड़की बरामद हुई और न ही अभियुक्तों की हो रही गिरफ्तारी

  जौनपुर। क्षत्रिय परियोजना काशी प्रान्त की जनपद इकाई का एक प्रतिनिधिमण्डल गुरूवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर लिखित रूप से अवगत कराया कि जलालपुर थाना क्षेत्र के रेहटी/त्रिलोचन गांव निवासी राजेश गुप्ता की पुत्री को गांव के ही दूसरे धर्म के 4 लोग भगा ले गये। इस सम्बन्ध में जलालपुर थाने में आईपीसी की धारा 363, 366 के तहत मुकदमा भी दर्ज हुआ है लेकिन आज तक न अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई और न ही लड़की बरामद हुई। अलबत्ता अपहरणकर्ता के परिजन पीडि़त परिवार को आये दिन धमकी अवश्य दे रहे हैं जिससे पीडि़त पक्ष भय एवं दहशत के साये में जी रहा है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं लड़की की बरामदगी की मांग करते हुये दल ने कहा कि यदि पीडि़त परिवार का उत्पीड़न नहीं रूका तो आंदोलन किया जायेगा। प्रतिनिधिमण्डल में विमल सिंह, डा. संजय पाण्डेय, स्वामी अम्बुजानन्द, रोहित सिंह, संजय श्रीवास्तव, संजय अस्थाना, मनीष सेठ, मनोज मिश्र, वीरेन्द्र सिंह, अरूण पाठक सहित तमाम लोग शामिल रहे।

Related

news 1854831013183392934

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item