बूढ़ा अमरनाथ चट्टानी के लिये रवाना हुआ शिवभक्तों का विशाल जत्था
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_501.html
जौनपुर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व में सैकड़ों शिवभक्तों का जत्था बूढ़ा अमरनाथ चट्टानी के लिये रवाना हो गया। विहिप के कार्याध्यक्ष अजय पाण्डेय के नेतृत्व में जत्था पहले काशी के लिये रवाना हुआ जहां से काशी प्रान्त के सभी सौर्य यात्री (शिवभक्त) रेलमार्ग से कश्मीर के लिये रवाना हुये। श्री पाण्डेय ने बताया कि यात्रा पर निकलने शिवभक्त कश्मीर के पूंछ जिले से आगे 43 किमी दूर स्थित रजपुरा के पीर पंजाल की घाटी में विराजमान बाबा बूढ़ा अमरनाथ चट्टानी का दर्शन करेंगे। यात्रा पर जाने वालों में कार्याध्यक्ष अजय पाण्डेय, विहिप के काशी प्रान्त के संयोजक तरून शुक्ल, अरविन्द मिश्र, प्रदीप श्रीवास्तव, रमेश मिश्र, कुंवर दूबे, राबिन श्रीवास्तव, दीप राम चैरसिया, संतोष सोनकर, रामचन्द्र दूबे, संतोष मौर्य, छेदी, मनोज मिश्र, लालजी उपाध्याय, प्रवीन श्रीवास्तव, जितेन्द्र तिवारी, तुलसी राम, विनोद भारती, डा. ओपी उपाध्याय, ब्रह्मदेव तिवारी के अलावा विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के तमाम पदाधिकारी प्रमुख रहे।
