प्रधानाचार्यों व शिक्षकों का अनशन चौथे दिन भी जारी
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_308.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जनपद के शिक्षकों व प्रधानाचार्यों के उत्पीड़न सहित सम्बन्धित कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में चल रहा अनिश्चितकालीन अनशन चौथे दिन भी जारी रहा। गुरूवार को समर बहादुर सिंह के नेतृत्व में अनशन पर बैठने वाले शिक्षकों में अवनीश मौर्य, सुभाष सिंह, ज्ञान प्रकाश, रोहित कुमार, अखिलेश कुमार रहे जिनको मण्डलीय मंत्री डा. प्रमोद श्रीवास्तव ने माल्यार्पण किया। इस मौके पर प्रदेश मंत्री रमेश सिंह ने कहा कि संगठन आर-पार के संघर्ष को तत्पर है। उन्होंने बताया कि संघ द्वारा महामहिम राज्यपाल, प्रमुख सचिव शिक्षा व शिक्षा निदेशक को लिखित रूप से जिला विद्यालय निरीक्षक की कार्यशैली के बारे में अवगत कराया जा चुका है। अन्त में पूर्व प्रधानाचार्य प्रेमचन्द्र श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताया गया। इस अवसर पर राकेश सिंह, नरसिंह बहादुर सिंह, सुधाकर सिंह, मनोज पाण्डेय, उदयभान सिंह, आरडी सिंह, उदयराज सिंह, डा. रणजीत सिंह, आजम खां, अखिलेश चन्द्र श्रीवास्तव, विनय ओझा, बिन्द्रा प्रसाद यादव, जयकिशुन यादव, राम अचल यादव सहित तमाम प्रधानाचार्य व शिक्षक मौजूद रहे।

