टेक्नोलाॅजी में देखने को मिली जबर्दस्त प्रगतिः एएन पाठक
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_603.html
जौनपुर। आजादी के बाद से टेक्नोलाॅजी में जबर्दस्त ढंग से प्रगति देखने को मिली है। बीते एक दशक से मोबाइल, इण्टरनेट आदि की क्रांति से कोई अछूता नहीं रह गया है। ऐसे छात्रों को नयी तकनीक की जानकारी देना ही संस्थान की जिम्मेदारी होना चाहिये। उक्त बातें नगर के मियांपुर में मोहल्ले स्थित साइबर इन्स्टीट्यूट आफ कम्प्यूटर टेक्नोलाॅजी पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये अवकाशप्राप्त जेलर एनएन पाठक ने कही। वे संस्थान में स्मार्ट क्लास के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इसी क्रम में संस्थान के प्रबंधक राजीव पाठक ने कहा कि साइबर संस्थान सदैव तकनीक के नये दौर के साथ चलता है। इसके बाद मुख्य अतिथि ने रिमोट द्वारा प्रोजेक्टर चलाकर स्मार्ट क्लास का शुभारम्भ किया। अन्त में गत वर्ष सरकारी कम्प्यूटर कोर्स में छात्रवृत्ति पाने वाले छात्र अजीत को प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर पूजा पाठक, मंगल चैहान, रोहित कन्नौजिया, माधव, अयोध्या प्रसाद, रवि मौर्य, अंचल निषाद, तुलसी प्रसाद, भीमसेन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मंगल एवं लोगों के प्रति आभार प्रबंधक राजीव पाठक ने ज्ञापित किया।

