विद्युत मजदूर पंचायत ने समस्याओं को लेकर किया सभा
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_417.html
जौनपुर। विद्युत मजदूर पंचायत की बैठक हाइडिल कालोनी स्थित शिव मंदिर में हुई जहां विद्युत उपकेन्द्रों पर लगे चैकीदार व निविदा पर लगाये गये लाइनमैनों की समस्याओं पर चर्चा हुई। इस मौके पर वक्ताओं ने बताया कि उपरोक्तों का पिछले 4 माह से वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा विभागीय कर्मचारियों को विभाग द्वारा जारी होने वाले परिचय पत्र, विद्युत उपकेन्द्रों पर लगे ब्रेकरों की मरम्मत, न बनने योग्य ब्रेकर को बदलने, संगठन को संविदा व निविदा कर्मियों की सूची उपलब्ध कराने, विद्युत उपकेन्द्र रामपुर जो चर्चा हो गया है, का पुनः निर्माण कराने, टूटी हुई बाउण्ड्री वाले उपकेन्द्र, टी एण्ड पी उपलब्ध कराने सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा किया गया। अन्त में अधिशासी अभियंताओं को ज्ञापन सौंप करके द्विपक्षीय वार्ता के माध्यम से सभी समस्रूाओं का निवदा करने की मांग करते हुये चेतावनी दी गयी कि ऐसा न होने पर वह प्रदर्शन करने को बाध्य हो जायेंगे। इस अवसर पर कमलेश यादव, सतीश, सर्वेश, मुकेश राम, विद्यासागर, महेन्द्र पटेल, राजकुमार, राजेश चैरसिया, लाल, कल्लू, हुबलाल, संतोष यादव, अनिल, रमाकांत, धुरेन्द्र विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता संजय यादव एवं संचालन पुष्कर श्रीवास्तव ने किया।
