
जौनपुर। अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा के प्रदेश मंत्री जनार्दन प्रसाद एडवोकेट ने बताया कि महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष व्यास जी गोंड 22 अगस्त को प्रातः 10 बजे जनपद आगमन पर आ रहे हैं। यहां श्री गोंड डाक बंगले में गोंड जाति सम्बन्धित समस्याओं ंपर जनपद के अधिकारियों से वार्ता करके समस्या का निराकरण करायेंगे। जिलाध्यक्ष जगदीश गोंड ने स्वजातीय बंधुओं से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।