
जौनपुर। स्वराज अभियान की जनपद इकाई के संयोजक शरदेन्दु चतुर्वेदी एडवोकेट ने गत दिवस इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये शिक्षा सम्बन्धी ऐतिहासिक फैसले के सूत्रधार सुल्तानपुर के शिक्षक शिवकुमार पाठक की बर्खास्तगी निंदा किया है। श्री चतुर्वेदी ने बताया कि उच्च न्यायालय ने अपने ऐतिहासिक फैसले के तहत राज्य सरकार को निर्देश दिया कि सभी नौकरशाह, सरकारी अधिकारी, कर्मचारी अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़वायें। यह फैसला शिवकुमार पाठक सहित अन्य की याचिकाओं पर दिया गया है। शिवकुमार पर हुई इस कार्यवाही को राज्य सरकार की बौखलाहट प्रतीत होता है। उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री से मांग किया कि एक नजीर पेश करते हुये सर्वप्रथम वे अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों मंे करवायें। मांग करने वालों में श्री चतुर्वेदी के अलावा प्रेम लाल शर्मा, विनीत चैबे, बाला राम यादव, रामसकल, केशव प्रजापति, दीपक कुमार, डा. राम आसरे यादव, आशीष यादव, डा. रघुवंशमणि पाण्डेय, धर्मराज यादव, पवन तिवारी, रामाज्ञा सिंह, गौरव सिंह, डा. आलोक गुप्ता के अलावा अन्य लोग प्रमुख हैं।