कचहरी डाकघर के सीबीएस सेवा का सांसद ने किया उद्घाटन
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_931.html
जौनपुर। कचहरी उपडाकघर में सीबीएस सेवा का शुभारम्भ हो गया जिसका उद्घाटन सांसद डा. केपी सिंह ने फीता काटकर किया। इसके मौके पर डाक अधीक्षक प्रभाकर त्रिपाठी ने विकास रथ की गति में डाककर्मियों के योगदान का आश्वासन दिया। इसी क्रम में मुख्य अतिथि सांसद डा. सिंह ने डाकघर के विकास में सदैव सहयोग आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने डाकघर परिसर में पौधरोपण करके स्टाफ का उद्यान को समुन्नत बनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर सहायक निदेशक बचत अमरावती कुशवाहा, डाक अधीक्षक गाजीपुर आरपी सिंह, वाराणसी पश्चिम एचजी वर्मा, उप पोस्टमास्टर कचहरी रामचन्द्र सिंह, डाक निरीक्षक अजय कुमार, विपिन यादव, संकठा प्रसाद राय, सहायक अधीक्षक पीआर सरोज, हरिशंकर यादव, श्रीप्रकाश गुप्ता, विक्रांत सिंह, दिनेश द्विवेदी, जितेन्द्र दूबे, छोटे लाल तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।