विद्युत उपकेन्द्र का घेराव
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_183.html
जलालपुर। क्षेत्र के 33/11 विद्युत उपकेन्द्र जलालपुर पर रविवार के दिन व्यापारियो तथा ग्रामीणो विद्युत र्दुव्यस्था के चलते जमकर हंगामा किया और घेराव किया ।बताते है कि विद्युत आपूर्ति तथा लोबोल्टेज विद्युत सेडयूल चेन्ज करने तथा 10 घंटे विद्युत आपूर्ति करने शासन के द्वारा जारी रोस्टर की जानकारी देने को लेकर विद्युत उपकेन्द्र का घेराव किया और चेतावनी देते हुए कहा कि उपरोक्त समस्याओ का समाधान यदि नही किया गया तो 21 अगस्त को पुनः धरना प्रर्दशन किया जायेगा धरने मुख्य रुप से व्यापार मण्डल अध्यक्ष पवन गुप्ता राम सिंह सुधाकर सिंह अवधेश पाण्डेय रामप्रवेश सोनकर देवेन्द्र कुमार सिंह रणविजय सिंह आदि सैकडो लोग मौजूद थे
