D.M ने दिया ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने का आदेश
https://www.shirazehind.com/2015/08/dm_16.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने आज जौनुपर से
शाहगंज तक पी0डब्लू0डी0 द्वारा बनायी गयी सड़क का निरीक्षण किया जिसमें
जगह-जगह पैच किये गये कार्यो का खोदवाकर जानकारी प्राप्त किया तथा अधि0अभि0
के0जी0 सारस्वत को मानक के अनुसार ठेकेदारो द्वारा कार्य न कराये जाने पर
ठेकेदारो के खिलाफ कडी कार्यवाही करने का निर्देश दिया। अधि0अभि0 ने बताया
कि यह रोड़ उपसा में प्रस्तावित होने के कारण प्रस्ताव स्वीकृत नही हो रहे
है। मोटर बल बनाये रखने के लिए कम से कम लागत में कार्य कराने के लिए
स्वीकृत प्राप्त हुई है। इस अवसर पर सहायक अभि0 एस0पी0 सिंह, अशोक कुमार,
अवर अभि0 सुरेन्द्र कुमार यादव भी उपस्थित रहे।

