बीटीसी में नकल कराने के आरोप में टीडी कालेज के प्रिंसपल गये जेल

जौनपुर। बीटीसी परीक्षा में नकल कराने के आरोप में आज पुलिस ने टीडी कालेज के प्रिंसपल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनकी गिरफ्तारी से नकल माफियाओं में हड़कंप मच गया है। मालूम हो कि विगत 28 जुलाई टीडी इण्टर कालेज में बीटीसी की परीक्षा चल रही थी। इस परीक्षा में 10 विद्यालयों के 391 छात्र परीक्षा दे रहे थे। किसी ने जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी को सूचना दिया कि यहां पर व्हाट्सप्प केे जरिये नकल कराया जा रहा। सूचना मिलते ही डीएम ने एसडीएम और सीओ सिटी और भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर भेजकर छापेमारी कराया तो मौके से चार शिक्षक नकल कराते पकड़े गये। साथ इस टीम के हाथ 15 मोबाईल भी बरामद किया। मौके से पकड़े गये चार शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया था उसके बाद प्रिंसपल विरेन्द्र सिंह के खिलाफ जांच करायी गयी जिसमें उनकी संलिप्ता पाये जाने पर डायट प्राचार्य एसपी सिंह ने पिं्रसपल के खिलाफ नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराया जिस पर कोतवाली पुलिस आज सूबह उनको गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय ने उन्हे 14 दिनो की न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Related

खबरें जौनपुर 8763379012028034471

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item