आजमगढ़ का युवक जहरखुरानी का शिकार
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_211.html
खेतासराय (जौनपुर)। धनबाद से ट्रेन द्वारा घर लौट रहा एक युवक बुधवार को
जहरखुरानी का शिकार हो गया ।खेतासराय स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर यात्रियों
ने युवक किसी तरह नीचे उतारा।स्टेशन अधीक्षक भाष्कर सिंह ने मेमो भेज कर
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पर भर्ती कराया।आजमगढ़ जिला के देवगांव
थानान्तर्गत चेवार गांव निवासी गोविन्द (38) धनबाद से किसान एक्सप्रेस
ट्रेन से घर लौट रहा था।मुग़लसराय के आसपास जहरखुरानी का शिकार हो गया ।उसका
सारा सामान कपड़ा व नगद जहरखुरानों ने ले लिया।शाम को होश में आने पर
गोविन्द ने अपना नाम पता बताया ।अभी भी वोह ठीक से बात नही कर पा रहा था।
जीआरपी शाहगंज ने शाम के समय सुचना मिलने पर गोविन्द से पूछताछ कर मामला
दर्ज कर लिया है।
