ग्रामीणों ने घेरा थाना, पुलिस पर वसूली का आरोप

जौनपुर। नेवढ़यिा थाना क्षेत्र के मुंशीपुर गांव के सैकड़ों महिला व पुरुष दो ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे और नेवढ़यिा थाने का घेराव कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।
मंगलवार की रात मुंशीपुर गांव निवासी शोभनाथ पटेल के घर में सेंध काटकर चोरों ने नकदी समेत दो लाख का आभूषण गायब कर दिया था जिस पर शोभनाथ पटेल ने दो लोगों को नामजद किया था। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस अनायास संभ्रांत लोगों को पकड़कर अवैध धन उगाही कर रही है। इसी के विरोध में बुधवार को गांव की सैकड़ों महिलाएं व पुरुष ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर थाने पहुंचकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाने का घेराव किया। ग्रामीणों का यह भी आरोप था कि गांव के लोगों को रंजिशन फंसाया जा रहा है और पुलिस मामले की जांच के बजाए ग्रामीणों से अवैध वसूली कर रही है।
क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ थानाध्यक्ष नेवढ़यिा वीरेंद्र कुमार सोनकर ने लोगों को आश्वासन दिया कि किसी निर्दोष को फंसाया नहीं जाएगा। जांच की जा रही है। किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। इसके बाद ग्रामीण वापस लौटे।

Related

news 946811324214620030

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item