स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें लोग


जौनपुर। आजादी के 69 साल बाद आज भी लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता नहीं है। उक्त बातें मंडलायुक्त वाराणसी नितिन रमेश गोकर्ण ने बुधवार को त्रिलोचन महादेव क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय काकोरी परिसर में आयोजित राज्य पोषण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि कही।
उन्होंने कहा कि कुपोषण की स्थिति भयावह है। गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ रखना आवश्यक है। तभी स्वस्थ बच्चा पैदा होगा और बच्चों तथा माता की मृत्यु दर में कमी आएगी। शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को इमानदारी के साथ चलाएं। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा गोद लिया यह गांव है जिस पर जनपद के सभी अधिकारी विकास की दृष्टि से ध्यान दें।
लापरवाही पर होगी कार्यवाही मंडलायुक्त ने कहा कि इस गांव को देखने बार-बार आऊंगा और लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संकल्प लें ताकि कुपोषण से निजात मिले।
एक बच्चे का वजन कराया गया तो वह 6 किलो 500 ग्राम आया, दूसरी बच्ची साक्षी (3) का वेट कराया तो 9 किलो 200 ग्राम आया। उन्होंने इसके बाद महिलाओं विशेष रूप से किशोरियों के स्वास्थ्य के लिए आयोजित स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया।
सीडीओ प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने राज्य पोषण योजना और बाल पोषाहार पर विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.दिनेश यादव ने स्वास्थ्य संबंधित उपलब्ध सेवाओं और किशोरी, शिशु तथा गर्भवती महिलाओं की बीमारी, उपचार और जागरुकता पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सीडीपीओ जलालपुर मीना गुप्ता तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.आरके ¨सह से कुपोषित बच्चों के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त किया।

Related

news 5553835362662368859

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item