बड़े नेताओं पर दांव लगाएगी भाजपा
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_317.html
जौनपुर। आगामी पंचायत चुनाव को भाजपा ने शायद विस चुनाव का सेमीफाइनल
मानकर ताल ठोंकने की तैयारी कर ली है। लोस चुनाव में भारी सफलता से
उत्साहित पार्टी के बड़े नेता विस चुनाव को खुद के लिए'मौका'समझ रहे हैं।
लेकिन उन्हें इसके पहले पंचायत चुनाव की चुनौती में खरा साबित होना पड़ेगा।पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी गुजरात के भावनगर विधायक सुनील ओझा ने बुधवार को सांसद केपी सिंह के जन संपर्क कार्यालय में इसका खुलासा भी कर दिया है।
उन्होंने साफ किया कि जिला पंचायत चुनाव में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को स्वयं या उनके परिवार के किसी सदस्य को चुनाव लड़ना-लड़ाना बाध्यकारी है।
श्री ओझा ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में दस कार्यकर्ताओं की टोली बनाते हुए अंतिम लड़ाई बूथ पर लड़नी है। सुरक्षात्मक नहीं बल्कि आक्रामक लड़ाई हमारी योजना है। ब्लाक प्रभारियों को 30 अगस्त के पूर्व सम्मेलन कराने का निर्देश भी दिया।
