जिला पंचायत सदस्य समेत तीन पर मुकदमा

बदलापुर (जौनपुर): दरापुर तियरा गांव में हुए गोलीकांड में पुलिस ने तीन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु जगह-जगह दबिश दी जा रही है। शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।
गांव में मंगलवार की रात बिजली का तार जोड़ने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी द्वारा राहुल (24) पर तमंचे से फायर कर दिया गया। इलाज हेतु सीएचसी ले जाते समय राहुल ने दम तोड़ दिया। राहुल के चचेरे भाई धर्मेंद्र कुमार कनौजिया की तहरीर पर पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य राकेश कुमार कनौजिया व उसके भाई पंकज व पवन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जहां पुलिस लगातार चक्रमण कर रही है वहीं घटना स्थल पर पहुंचकर सीओ डीएन ¨सह ने गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है, वे शीघ्र गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

Related

news 2233808395858265329

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item