अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने अभियान चलाकर सुनी पीड़ा
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_214.html
जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जनपद इकाई के तत्वावधान में भण्डारी वार्ड में जनजागरण अभियान चलाया गया जहां सम्मेलन की टीम ने घर-घर जाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। अभियान के अन्तर्गत साफ-सफाई, पर्यावरण सुरक्षा, बच्चों की शिक्षा, कन्या भ्रूण हत्या, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ आदि विषयों पर चर्चा की गयी। इसके अतिरिक्त लोगों से पान, गुटखा, बीड़ी, शराब जैसी बुराइयों से दूर रहकर स्वस्थ एवं जागरूक समाज की संरचना पर जोर दिया गया। साथ ही अन्याय, जुल्म व शोषण के खिलाफ संघर्ष करने के लिये लोगों से संगठित होने की अपील की गयी। ‘जय वैश्य’ व ‘जय भारत’ के नारों के बीच बच्चों सहित युवाओं में जनजागरण का खूब उत्साह देखा गया। इस अवसर पर अशोक बैंकर, सुनील गुप्ता, सुबाष बोरा, इं. विजय जायसवाल, धु्रव जायसवाल, ओम प्रकाश गुप्ता, आशीष चैरसिया, संतोष गुप्ता, केके जायसवाल, संजय बैंकर, चन्द्रशेखर जायसवाल, मनमोहन साहू, राजेन्द्र स्वर्णकार, संतोष जायसवाल, वेद प्रकाश, अजय गुप्ता, विजय अग्रहरि, संजय सेठ, कृष्ण कुमार, राम आसरे साहू, राजू साहू, मंजय गुप्ता, अजय अग्रहरि, जनमेजय साहू, रिन्कू साहू, गोपाल साहू, सन्दीप मोदनवाल, विनोद मोदनवाल, शिवमूरत सेठ, रवि गुप्ता, अजयनाथ जायसवाल, बहादुर गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

