लवर्स प्वाइंट बन गया है रोडवेज परिसर
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_863.html
जौनपुर। रोडवेज परिसर आज कल सूबह 7 बजे से लेकर 10 बजे तक शाम चार से लेकर छः बजे तक प्रेमी प्रेमिकाओ के मिलन का अड्डा बन गया है। दोना पालियों में एक दर्जन से अधिक जोड़े अलग अलग स्थानो पर बैठकर बाते करते दिखाई देते है। कई युवक युवतियों इस तरह बैठे रहते है कि यात्रा करने वाले परिवार को तो शर्म आ जाती है लेकिन उन्हे कोई फर्क नही पड़ता। हालत यह हो गया है कि कभी कभी पूरा परिसर युवक युवतियों से भर जाता है। सूत्रो के अनुसार ये लोग घर से निकलते है कोचिंग और स्कूल जाने के लिए ।
