आओ भोले बाबा का गुणगान किया जाय..........

जफराबाद। स्थानीय कस्बे के नासही मोहल्ल में स्थित श्री शिव मंदिर पर बुधवार को नागपंचमी का पावन पर्व मंदिर के जीर्णोधारक एवं देखरेख करने वाले सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी प्रेमचन्द प्रजापति द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उक्त मंदिर में क्षेत्रवासियों द्वारा जलाभिषेक कर पूजन-अर्चन किया गया। प्रेमचन्द प्रजापति एवं उनके पुत्र बृजनन्दन स्वरूप पत्रकार द्वारा शाम को श्री हनुमान चालीस पाठ, श्री सुन्दरकाण्ड पाठ, भजन-कीर्तन एवं भण्डारें का का आयोजन किया गया, जो देर रात्रि तक चलता रहा। कीर्तनकार प्रेमचन्द बेनबंशी ने आओ भोले बाबा का गुणगान किया जाय....मुरली वाले मुरलिया बजा दे........गीत प्रस्तुत कर भजन-कीर्तन के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद गायक तेज बहादुर गिरि ने प्रभु श्री राम के वन गमन.......विवेक मिश्र ‘‘वरदान‘‘ सारे नामों में यही नाम बड़ा प्यारा है, राजा दशरथ का ललन राम बड़ा प्यारा है......... शिवप्रकाश मास्टर, राजेन्द्र साहॅू, रंजन श्रीवास्तव, कुमार टिवंकल एवं ज्ञानचन्द साहॅू  ने शंकर विवाह का गीत.......रामजतन मिश्र ने भगवान की कृपा से, सब काम हो रहा है...... फिरतू राम ने शिवनाम जो उचारे, सब दोष पाप टारे.......ने एक से बढ़कर एक भक्तिगीत प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। आयोजक प्रेमचन्द प्रजापति ने मेरों एक आस है बाबा विश्वनाथ..... भजन प्रस्तुत करने के बाद श्री हनुमान जी, भगवान शंकर की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया तथा उपस्थित भक्तों में प्रसाद का वितरण किया। आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट बृजनन्दन स्वरूप ने किया। इस अवसर पर शिवानन्द सुल्लुर, मनीष साहॅू, लालता मौर्य, डा0 राम मूरत, फुलारे प्रजापति, उमाकान्त श्रीवास्तव, संजीव निगम, झब्बर सेठ सहित भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।

Related

news 2579928670883536154

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item