मेधावी छात्र छात्राएं हुए सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_856.html
मुॅगराबादशाहपुर । गांव मादरडीह में स्थित संतपंचमदास इण्टर कालेज में आयोजित सम्मान समारोह में स्कूल में उत्कृष्ट शिक्षा अर्जित करने वाले छात्र छात्राएं सम्मानित किये गये मुख्य अतिथि एसी सी एटी आयोग के डायरेक्टर कन्हैया लाल सरोज ने मेधावी व विकलांग छात्र छात्रो को पठन पाठन सामग्री के किट व प्रशिस्त पत्र देकर उन्हे सम्मानित किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रा सरोज ने कहा बच्चे बच्चियां कल के भविष्य है इन्ही के कन्धो पर मजबूती राष्ट की नीव टिका हुआ यदि गुरूजनो ने इन्हे सजाने व सवारने में थोडी सी चूक किया तो मजबूत राष्ट्र ्र का सपना पूरा नही हो सकता सम्मानित छात्र छात्राओं में शिखा गुप्ता रोशनी सरोज अमीशा यादव काजल पटेल वर्षा गुप्ता शुभम मोदलवाल अनुराग त्रिपाठी प्रीति पाल व खुशी पाल आदि थे विधालय परिसर में पौधारोपण किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता रामशरण सरोज तथा संचालन प्रधानाचार्य शिवकुमार ने किया प्रबन्धक राजा राम सरोज के देख रेख में कार्य सम्पन्न हुआ बसपा के वरिष्ठ नेता व संस्थापक बी0 पी0 सरोज ने आगन्तुको के प्रति अभार ज्ञापित किया मुख्य रूप से राजेश प्रजापति अजय गौतम अजय सिंह आरती पटेल अजीत यादव भोलाराम सरोज आदि थे ।
