गाजीपुर के राजमार्ग हादसे में दो सगे भाइयों की मौत
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_238.html
गाजीपुर। जमानिया थाना क्षेत्र के बडेसर दैत्रावीर मंदिर के पास एक
हादसे में आज दो सगे भाइयों की मौत हो गई। हादसे के वक्त यह लोग राष्ट्रीय
राजमार्ग-२४ पर बाइक से गुजर रहे थे। आज सुबह १०:४५ बजे के करीब एक डीसीएम
का धक्का लगने से बाइक असंतुलित हो गई और सवार गौतम १८ और अमन १६ निवासी
गोह्दा थाना नगसर की मौके पर मौत हो गई। दोनों सगे भाई थे। उनकी मौत से
गांव में मातम छा गया।
सड़क हादसे में मौत
सड़क हादसे में मौत

