कट्टे के बल पर सेवानिवृत्त शिक्षक का अपहरण

 जौनपुर।  नेवढि़या थाना क्षेत्र के धनेथू गांव से शुक्रवार की रात बदमाश तमंचे के बल पर शिक्षक को अगवा कर ले गए। परिजनों की शिकायत पर पुलिस इसे दूसरे थाने का मामला बता रही है। परिवार वाले भयजदा हैं तथा पुलिस पर हीला हवाली का आरोप लगा रहे हैं।
आरोप है कि शुक्रवार की रात श्री राम दूबे खाना खाकर घर के बगल खड़ंजा मार्ग पर टहल रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो लोग पहुंचे और उन्हें आतंकित कर उठा ले गए। उनके पुत्र अमन दूबे ने विरोध किया तो उन्हें भी तमंचा दिखाकर भयभीत कर दिया। परिवार वालों ने नेवढि़या थाने पहुंचकर तहरीर भी दी लेकिन थानाध्यक्ष वीरेंद्र सोनकर का कहना है कि वे कठिरांव फूलपुर स्थित किसी इंटर कालेज में अध्यापक थे। वह 14 अगस्त को घर पर ही नहीं आए थे। घटना फूलपुर इलाके की है।
फिलहाल घटना कहां हुई, यह तो पुलिस तय करने में कई दिन लगा देगी, ¨कतु परिवार वाले अनहोनी की आशंका से परेशान हैं।

Related

news 8767628854094754135

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item