माध्यमिक शिक्षकों का क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा कार्यालयी भ्रष्टाचार के विरोध में चलाया गया अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा जहां आज जिला मंत्री सुधाकर सिंह के नेतृत्व में राजकुमार सिंह, बिन्द्रा प्रसाद यादव व अजय सिंह को प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष डा. सुबाष सिंह ने माल्यार्पण करके अनशन स्थल पर बैठाया। इस मौके पर प्रदेश मंत्री रमेश सिंह ने कहा कि इससे अधिक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति क्या हो सकती है जब शिक्षा विभाग के मुखिया समय-समय पर मौखिक एवं लिखित रूप से तमाम शिक्षक व प्रधानाचार्यों की समस्या से अवगत कराता रहा, फिर भी कोई कार्यवाही न होने पर विवश होकर 5 अगस्त को धरना व ज्ञापन के साथ जिलाधिकारी को अवगत कराया। पुनः 14 अगस्त को जिलाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को अवगत किया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। ऐसे में अगला निर्णय लेने का बाध्य होना पड़ा। इस अवसर पर मण्डलीय मंत्री डा. प्रमोद श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह, इन्द्रपाल सिंह, जयकिशुन यादव, राम अचल यादव, डा. राकेश सिंह, मंगरू मौर्य, दयाराम यादव, विनय ओझा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related

news 7092754233448388963

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item