
जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का महाविद्यालयीय सदस्यता अभियान का शुभारम्भ मंगलवार से हो गया जहां पहले दिन 300 छात्र-छात्राओं ने परिषद की सदस्यता ग्रहण किया। इसके पहले नगर के टीडीपीजी कालेज के मुख्य प्रवेश द्वार पर कैम्प लगा जिसका उद्घाटन पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पुष्पराज सिंह, सैन्य विज्ञान के प्रवक्ता डा. हिमांशु सिंह और नगर अध्यक्ष डा. दिग्विजय सिंह ने छात्रों को सदस्यता ग्रहण कराकर संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विभाग संयोजक रमेश चन्द्र यादव, नगर मंत्री विकास ओझा, प्रवीन सिंह, निखिल, भूपेन्द्र सिंह, प्रवीन्द्र चैहान, रूद्र प्रताप, दीपक कुमार, प्रताप चैहान, विशाल के अलावा सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।