
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) की बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव की अध्यक्षता में नगर के बीआरपी इण्टर कालेज में हुई जहां सल्तनत बहादुर इण्टर कालेज बदलापुर के शिक्षक इन्द्रजीत के साथ हुई मारपीट की निंदा की गयी। हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुये श्री यादव ने कहा कि शिक्षकों के साथ होने वाले किसी भी प्रकार के अपमानजनक कृत्य को संगठन एकदम बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही हमलावर गिरफ्तार नहीं किये गये तो जनपद के सभी शिक्षक आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस अवसर पर अजीत चैरसिया, संजय श्रीवास्तव, अजीत कुमार, अनिल यादव, चन्द्रशेखर यादव, शैलेन्द्र सरोज, डा. चन्द्रसेन, राजकेशर यादव, जुहैब अफरोज, डा. जमाल, नागेन्द्र यादव, सुबाष कन्नौजिया, रीतेश कुमार, डा. रामसूरत वर्मा के अलावा तमाम शिक्षक मौजूद रहे।