पैसे के खातिर बेटो ने माँ को जिन्दा फूंका , मौत !

बरसठी। रामपुर थाना क्षेत्र के कोटिगांव में बुधवार को एक अधेड़ महिला की संधिग्ध परिस्थिति में जलकर मौत हो गयी। पड़ोसियों के अनुसार महिला की दो बेटों ने रूपयों की लालच में आकर अधेड़ को जिन्दा जलाकर मार डाला। जबकि पुलिस हिरासत में एक बेटे ने बताया कि मां की डिबरी से जलकर मौत हो गयी। पुलिस हिरासत में लिए एक बेटे से पूछताछ जारी है जबकि दूसरा बेटा फरार है।
     रामपुर थाना क्षेत्र के कोटिगांव निवासी गुलाबी देवी पत्नी स्व. मूलचन्द दूबे 70 वर्ष अपने दो बेट मनोज एवं कन्हैया दूबे के साथ रहती थी। बुधवार को सायं तीन बजे संधिग्ध परिस्थित में अधेड़ गुलाबी देवी की जलकर मौत हो गयी। जिसकी खबर आसपास वालों को भी नहीं चला। रात में ही गांव वालों को किसी जलने की बू आने लगी तो लोग पता लगाने लगे। रात में ही लाश को बेटों ने कही ले जाकर छिपा दिया। सुबह किसी ने 100 नम्बर डायल करके पुलिस को सूचना दिया। दोपहर में एसओ तहसीलदार सिंह सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचकर अधेड़ की छोटे बेटे कन्हैया दूबे को पकड़कर कर पूछताछ शुरू किया तो गांव वालों के सामने बताया कि मां बहन के घर गयी। जब पुलिस ने घर के अन्दर जाकर देखा तो जलने की बदबू आ रही थी और जले हुए स्थान पर पानी से धोकर मिट्टी से लेपन किया हुआ था। कड़ाई से पूछताछ करने पर बेटे ने बताया कि मां खाना बनाते समय रात में डिबरी से जल गयी तो हम दोनों भाईयों ने रामपुर के इमलिया घाट पर अन्तिम क्रिया करके प्रवाह कर दिया। अधेड़ का बड़ा बेटा मनोज दूबे पुलिस की पूछताछ से मौके से फरार हो गया। पुलिस छोटे बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर एसओ तहसीलदार सिंह ने बताया कि लाश का पता नहीं चल रहा है हिरासत में लिए गए बेटे से पूछताछ जारी है।
   घटना के सम्बन्ध में पड़ोसियों का माना जाय तो अधेड़ गुलाबी देवी के पास किसी बैक में लाखों रूपये जमा है उसी को लेकर आए दिन किचकिच होता था। बुधवार को मौका देखकर दोनों बेटों ने मां को जिन्दा जला डाला। लाश को छिपाने के लिए घर में ही लाश को राख बना देना चाहते थे इसलिए रात को लाश जब भूनने लगे तो समूचा बस्ती गन्ध देने लगा तब गांव वालों ने हो हल्ला मचाया तो लाश को दोनों ने रात पहर में ही लेकर कहीं चले गए। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि 5-6 वर्ष पूर्व दोनों भाईयों के उपर अपनी सगी बहन को जलाकर मार डालने का भी आरोप है।

Related

news 643075925653381615

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item