मिडिल स्कूल फरीदाबाद में योग प्रशिक्षण सत्र में हुआ पौधरोपण
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_381.html
जौनपुर। जनपद के विकास खण्ड करंजाकला के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय फरीदाबाद में आयोजित योग शिविर के दूसरे दिन योग सत्र प्रारम्भ करने के पहले विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। स्वच्छ भारत मिशन के पूविवि इकाई के प्रमुख आचार्य डा. विक्रमदेव की पहल पर आयोजित शिविर में प्रधानाध्यापिका कुसुम सिंह, आदर्शों के प्रतीक सहायक अध्यापक जियालाल, शीर्षासन का रिकार्ड बनाने वाले योगाचार्य अमित आर्य सहित विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र, छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर आचार्य जी ने रोगानुसार रोगोपचार की दृष्टि से स्वस्थ, स्वच्छ, समृद्ध एवं संस्कारवान भारत बनाने के लिये परिचर्चा करते हुये पेट, कमर, जोड़ों के दर्द, वायु, गैस विकार, मधुमेह, मोटापा, सिरदर्द आदि व्याधियों से मुक्ति हेतु विभिन्न योग, आसन, प्राणायाम, सूक्ष्म व्यायाम, एक्यूप्रेशर सहित कतिपय जड़ी-बूटियों का परामर्श दिया। साथ ही बताया कि कैसे जीरो बजट हेल्थ एवं जीरो बजट खेती का लक्ष्य पूरा किया जा सकता है। नशा व्यसन से मुक्त भारत बनाकर भारत को सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाया जा सकता है। इस अवसर पर तमाम सम्बन्धित लोगों की उपस्थिति रही।

