प्रमासपा ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2015/08/6_13.html
जौनपुर। प्रगतिशील मानव समाज पार्टी ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन गुरूवार को जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के अनुसार बिन्द, निषाद, मल्लाह, कश्यप, केवट, चैहान, प्रजापति, राजभर, नाई, लोहार, पाल, गोंड जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने के साथ ही अनुसूचित जाति का कोटा 22 प्रतिशत से बढ़ाकर 33 प्रतिशत किया जाय। इसी मांग को लेकर बीते 5 अगस्त को दिल्ली में संसद घेराव के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस द्वारा किये गये दुव्र्यवहार की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किया जाय। वीरांगना फूलन देवी की हत्या हुये एक दशक हो गये हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उसकी सीबीआई जांच होनी चाहिये। सपा सरकार में लोग असुरक्षित हैं, इसलिये उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया जाय। उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल राज्य का गठन किया जाय। युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामधनी बिन्द के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन के दौरान जिलाध्यक्ष शिवधनी सरोज, राम प्रसाद निषाद, राम प्रताप बिन्द, विजय बहादुर निषाद, राम मिलन बिन्द, पतिराम बिन्द, अमरावती देवी, राधेश्याम बिन्द, महेन्द्र निषाद, राजकुमार विश्वकर्मा, होरी बिन्द आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
