एक करोड़ की लगत से होगी फल और फूल की खेती
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_117.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में
जिला औद्योगिक मिशन की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें 94.29
लाख रू0 की कार्य योजना की स्वीकृति समिति द्वारा प्रदान की गयी। जिसके
अन्तर्गत 67 हेक्टेयर क्षेत्रफल में क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम आम, अमरूद,
आवला, केला आदि शामिल है। 87 हेक्टेयर में अनुरक्षण कार्य फूलों की खेती 36
हेक्टेयर ग्लैडियोलस, गेदा का फ्लावर एवं 70 हेक्टेयर मसाला की खेती
(प्याज, लहसून, मिर्च, हल्दी ) आदि स्वीकृत किया गया साथ ही साथ ग्रीन
हाउस, शेडनेट हाउस की स्थापना का भी कार्य योजना के अनुरूप सहमति दी गयी। 4
लाभार्थियों को पान योजना हेतु सहमति प्रदान की गयी। जिलाधिकारी ने सभी
कार्यो की गुणवत्ता युक्त क्रियान्वयन के निर्देश दिये गये। लाभार्थी चयन
में पारदर्शिता, योजना का स्थलीय सत्यापन, प्रभावी अनुश्रवण, किसानों की
अवश्कताओं के अनुरूप योजना का क्रियान्वयन क्षेत्रफल का अधिक से अधिक
विस्तार तथा क्षेत्रविस्तार मंे पहले के लाभार्थी कृषकों का पुनरावृत्ति न
किया जाये। योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। बैठक में वरिष्ठ
कोषाधिकारी आर0के0सिंह, डी0पी0आर0ओ0 ए0के0सिंह, जिला कृषि अधिकारी मनीष
सिंह, पी0ओ0 डूडा एम0पी0सिंह, उपनिदेशक उद्यान के प्रतिनिधि, प्रभारी जिला
उद्यान अधिकारी, अधि0अभि0 विद्युत सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित
रहे।
