DM ने DSO के खिलाफ शासन को पत्र भेजने का दिया निर्देश

 जौनपुर।जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण, विकलांग कल्याण, बाल पोषण मिशन, समाजवादी पेशन, आधार कार्ड, लघु सिचाई आदि की बैठक सम्पन्न हुई। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एस0एन0 सिंह ने बताया कि बैठक में सांसद/विधायकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। शादी अनुदान योजना में 61 लक्ष्य सापेक्ष 22 लाभार्थियों के प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है अधिक प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर प्रथम आवत प्रथम पावक के सिद्धान्त पर निर्णय समिति द्वारा लिया गया। विकलांग कल्याण अधिकारी राजेश कुमार सोनकर ने बताया कि 6 कर्मचारी को आउट सोसिंग एजेन्सी के माध्मय से गतवर्ष चयन किया गया था। जिलाधिकारी ने इस वर्ष समिति गठित कराकर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया साथ ही सभी पत्रावलियों को सी0डी0ओ0 पी0सी0श्रीवास्तव के माध्यम से ही भेजने का निर्देश दिया। समाजवादी पेशन की समीक्षा किया तथा ग्रामीण क्षेत्रों का सत्यापन मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार यादव, नगर क्षेत्र का सत्यापन जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन यादव तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी परमहंश यादव को नगर/ग्रामीण क्षेत्रों के समाजवादी पेंशन पाने वाले लाभार्थियों का सत्यापन शीघ्र करके देने का निर्देश दिया। आधार कार्ड की समीक्षा किया जिसमें जिला पूर्ति अधिकारी सीमा सिंह द्वारा 68 हजार के सापेक्ष मात्र 445 सीडिंग कराने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किया तथा मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0श्रीवास्तव को इनके खिलाफ शासन को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। इसीप्रकार जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा, अल्पसंख्यक, विकलांग, प्रोबेशन, जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष सीड़िग कम कराने पर अधिकारियों को एक सप्ताह में सीड़िग कराने का निर्देश दिया साथ ही 31 अगस्त 2015 तक 50 प्रतिशत तक सीड़िग हरहालत में कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार सोनकर, सहायक अभि0लघु सिचाई विजय कुमार यादव, अधि0अभि0 जलनिगम एम0आई0अन्सारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।



Related

news 3775491516633311410

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item