मड़ियाहूं के तीन होनहार युवक बने P.C.S अफसर

बरसठी। मडि़याहूं तहसील के तीन होनहार युवकों ने पीसीएस परीक्षा पासकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। एक ने डिप्टी एसपी बनकर तो दूसरे ने उपनिबंधक और तीसरे वाणिज्यकर अधिकारी बनकर गांव का नाम रौशन किया। सभी के घरों पर बधाई देने वालों का तांता गुंरूवार को भी लगा रहा।
मडि़याहूं थाना क्षेत्र के सेउर गांव निवासी प्रवीण कुमार सिंह का पीसीएस में 18वीं रैन्क पाकर डिप्टी एसपी पद पर चयन हुआ। प्रवीण के पिता सीधे साधे एक समाजसेवी व्यक्ति होते हुए बच्चों के परवरिश के लिए जी जान लगा दिया। अपने बेटे के चयन पर वह खुशी से नहीं समा रहे है। आने वाालों को मिठाईयों से पहले मुंह मीठा करा रहे है बाद बेटे के बारे में बता कर खुश हो जा रहे है। उनके यहा बधाई देने वालों में विनय सिंह, शिवराम सिंह भोले, पंकज सिंह, भीमसिंह, डबलू सिंह, विनयसिंह, अशोक सिंह रहे।
इसी गांव के संजय तिवारी ने पाीसीएस परीक्षा पास करके वाणिज्यकर अधिकारी पर चयन होने पर लोगों ने बधाईया दी। संजय के पिता त्रिवेणी घर से बड़े ही गरीब एवं कृषक परिवार से मिलान करते हैं।
बरसठी थाना क्षेत्र के  बबंुरीगांव निवासी प्रदीप कुमार सिंह ने भी पीसीएस परीक्षा पास कर उपनिवंधक पद पर चयन हुआ। प्रदीप इसके पूर्व लोअर सबार्डिनेट पीरीक्षा 2009 में पास कर आडीटर आबकारी निरीक्षक पद पर फैजाबाद में नियुक्त है। 

Related

news 1501162957480412884

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item