निषाद समाज ने निकाली साइकिल रैली
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_836.html
जलालपुर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर साइकिल चली गाव की ओर कार्यक्रम के तहत नहोरा मे निषाद समाज द्वारा साइकिल रैली का आयोजन प्रदीप निषाद सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी यूवजन सभा के नेतृत्व मे निकाली गयी साइकिल रैली को समाजवादी पार्टी के जिलाउपाध्यक्ष इन्दुप्रकाश पमपम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस रैली मे निषाद समुदायके सैकड़ो लोगो ने क्षे़त्र के नहोरा केराव भउदेपुर होते हुए गाॅव गाॅव मे वर्तमान सरकार के उपलब्धियो को बताते हुए पुरेवॅ बाजार मे यह साइकिल रैली सभा के रुप मे बदल गयी सभा का संचालन रमेशचन्द्र साहनी प्रवक्ता निषाद समाज उत्तर प्रदेश ने किया। इस अवसर पर मुख्य रुप से ऋषिराज यादव मनीष निसाद विजय निषाद रोशन निषाद राहुल निषाद सूरज निषाद दिलीप निषाद के अलावा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी मौजूद थे।

