दो वाइको के टक्कर मे पति पत्नी घायल
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_815.html
जलालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के हौज गाॅव के पास गुरुवार के दिन दो वाइको के टक्कर मे पति पत्नी घायल हो गये। बताते है की मालती देवी उम्र 40 वर्ष अपने पति अनिल अग्रहरी के साथ वाइक पर बैठ कर अपने मायके मल्हनी बाजार से अपने घर त्रिलोचन बाजार आ रही थी कि रास्ते मे हौज गाॅव के पास विपरीत दिशा से आ रही वाइक से टक्कर हो जाने के कारण वाइक अनियन्त्रित होकर गिर गयी जिससे वाइक पर सवार मालती देवी तथा उनका पति अनिल अग्रहरी गम्भीर रुप से घायल हो गये दोनो घायलो को 108 द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया जहा पर उनका इलाज चल रहा है
