शिया धर्म गुरु मौलाना सफदर जैदी की माता का निधन
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_284.html
जौनपुर। प्रख्यात विद्वान एवं जनपद के शिया धर्म गुरु मौलाना सै. सफदर हुसैन जैदी की माता मोहद्दिसा बीबी का गुरुवार की सुबह उनके आवास पर निधन हो गया। वे पिछले काफी दिनों से बीमार चल रही थी। उनके निधन पर जनपद में शोक की लहर दौड़ पड़ी और मौलाना को उनकी माता का पुरसा देने के लिए लोग उनके आवास पर पहुंचने लगे। रात करीब नौ बजे सदर इमाम बारगाह स्थित कब्रागाह में उन्हे सुपुर्दे खाक कर दिया गया। उनके जनाजे की नमाम उनके पुत्र व धर्म गुरु मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने अदा करायी। मुख्य रुप से शिया जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना हसन मेहदी, मोहम्मद हसन पीजी कालेज के प्राचार्य डा. अब्दुल कादिर खान, शिया धर्म गुरु व नासिरिया अरबी कालेज के पूर्व प्राचार्य मौलाना महमूदुल हसन व वर्तमान प्रचार्य मौलाना महफूजुल हसन, शिया ट्रस्टी कमेटी के अध्यक्ष मौलाना तहजीबुल हसन, शिया इंटर कालेज प्रबंधक नजमुल हसन नज्मी, ख्वाजा शमशीर हसन, मौलाना फजले मुम्ताज, आजम जैदी, फैसल हसन तबरेज, सै. जुल्फेकार जौहर, मिर्जा जावेद सुल्तान, हसनैन कमर दीपू समेत सैकड़ों लोग उनके दरवाजे पहुंच गये। इधर पूर्व एमएलसी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैय्यद सेराज मेहदी लखनऊ से शिया धर्मगुरु मौलाना सैय्यद कल्बे जव्वाद नकवी ने दूरभाष से शोक संवेदना व्यक्त की।

