सुकन्या समृद्धि थीम पर डिजाइन प्रतियोगिता

 जौनपुर। डाक विभाग की तरफ से रविवार को राज इंटर कालेज में सुकन्या समृद्धि थीम पर आधारित डाक टिकट डिजाईन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान 60 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। यह तीन ग्रुपों में आयोजित की गई।
हर किसी की चाहत होती है कि उसका बनाया चित्र डाक टिकट पर एक धरोहर के रूप में अंकित हो। भारतीय डाक विभाग ऐसे लोगों के लिए एक सुनहरा मौका लेकर आया है जहां डाक टिकट पर लोगों की तरफ से बनाए गए मौलिक चित्र स्थान बना सके। इसको लेकर डाक विभाग ने डाक टिकट डिजाईन प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रथम ग्रुप में बेसिक से कक्षा पांच तक, द्वितीय ग्रुप में कक्षा छह से कक्षा आठ तक, तृतीय ग्रुप में कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रत्येक ग्रुप से चयनित प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
डाक अधीक्षक जौनपुर मंडल ने बताया कि सुकन्या समृद्धि पर आधारित डाक टिकट डिजाईन प्रतियोगिता के बाद सबसे अच्छे मौलिक चित्र को डाक टिकट बनाया जाएगा। इसकी छात्रों से जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही है।

Related

news 5488156791925253945

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item