अटाला रोड पर पुन: जेसीबी से हटा अतिक्रमण


जौनपुर। जिला प्रशासन की तरफ से एक बार फिर किला-अटाला रोड पर अतिक्रमण हटवाया गया। यह अभियान रविवार को दिन में पांच घंटे तक लगातार चला। जिससे स्थानीय लोगों व व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
अभियान की शुरूआत में करीब साढ़े ग्यारह बजे दिन में प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार पटेल व ईओ संजय शुक्ला के नेतृत्व में शुरू हुआ। जिसमें राज इंटर कालेज की तरफ के सभी मकान व दुकान को हटाया गया जो अतिक्रमण की जद में आ रहे थे। जेसीबी से भवन लोगों के सामने देखते ही मिनटों में गिर रहा था। अतिक्रमण हटाने के बाद सड़क 24 से 30 फीट चौड़ी दिखाई पड़ रही थी। जिसकी लोगों द्वारा सराहना भी की गई। अटाला मस्जिद के बाहर टिन शेड लगाकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों ने स्वयं से हटाया। करीब पांच दुकानदारों ने अपना टिन का शेड हटाया। यह अभियान साढ़े चार बजे तक चलता रहा। जिसमें सड़कों पर गिर रहे मलबों को जेसीबी के माध्यम से ट्रैक्टर पर लादकर हटाया जा रहा था। मलबे की वजह से नालियां जाम हो गई थी। जिससे नाली का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा था। इससे आने-जाने वाले राहगीरों व छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

Related

news 1265301316606352966

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item