श्रावण मास/शिवरात्रि के अवसर पर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान

जौनपुर।  श्रावण मास  01 अगस्त  से प्रारम्भ होकर 29 अगस्त तक चलेगा। श्रावण मास के दौरान क्रमशः प्रथम सोमवार  03 अगस्त को, द्वितीय सोमवार  10 अगस्त को, तृतीय सोमवार  17 अगस्त को एवं चतुर्थ सोमवार  24 अगस्त  को तथा 12 अगस्त  को श्रावण शिवरात्रि पड़ रही है। उक्त अवसर पर गौरीशंकर धाम मन्दिर थाना सुजानगंज एवं त्रिलोचन महादेव मन्दिर थाना जलालपुर में विशेष पुलिस प्रबन्ध किये गये हैं, जहाॅ सीसीटीवी कैमरे, पर्याप्त पुलिस बल, पी0ए0सी0, सादे कपड़ों में कर्मचारी और महिला पुलिस इत्यादि लगाये गये हैं। इसके अतिरिक्त जनपद के 88 शिव मन्दिरों में भी पुलिस प्रबन्ध किये गये हैं। सभी जगह भारी पुलिस बल, रोड गश्त, पिकेट, छतों एवं संवेदनशील स्थानों पर डियुटी लगायी गयी है। उक्त अवसर पर डी0जे0 का प्रयोग पूर्णरूप से प्रतिबन्धित है यदि कोई इसका प्रयोग करेंगा तो डीजे जब्त करके कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
 कावडियों की सुरक्षा व्यवस्था एवं जनपद में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के दृष्टिगत प्रत्येक रविवार को समय 16.00 बजे सायंकाल से सोमवार की रात्रि 24.00 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन प्लान क्रमशः निम्नवत् रहेगा-

(1)    इलाहाबाद से जौनपुर आने वाले वाहन कस्बा मुगराबादशाहपुर में प्रवेश नहीं कर सकें्रगे उन्हंे बरना  तिराहा थाना फूलपुर इलाहाबाद से जंघई की तरफ मोड़ दिया जायेगा जो मछलीशहर होकर जौनपुर आ सकेंगे।

(2)    मछलीशहर एवं बदलापुर (सुलतानपुर मार्ग) की तरफ से आने वाले तथा वाराणसी की तरफ जाने वाले समस्त वाहनों को मुरादगंज चैराहे से पकड़ी ब्लाक होते हुए मडियाहॅू की तरफ मोड़ दिया जायेगा। सुलतानपुर रोड के वाहन नईगंज तिराहा होकर मुरादगज चैराहा आयंेगे।

(3)    जौनपुर से वाराणसी जाने वाले समस्त भारी वाहनों को वाजिदपुर तिराहा, जौनपुर से वाराणसी की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उन्हें नईगंज, मुरादगंज चैराहा पकड़ी ब्लाक होते हुए मडियाहॅू होकर जाना होगा।

(4)    बदलापुर, से सुजानगंज की तरफ किसी वाहन को जाने नहीं दिया जायेगा उन्हे बदलापुर चैराहे से जौनपुर की तरफ मोड़ दिया जायेगा।

(5)    मछलीशहर एवं मुगराबादशाहपुर से सुजानगंज की तरफ जाने वाले वाहनों पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा।

(6)    आजमगढ रोड से इलाहाबाद जाने वालें वाहनों को वाजिदपुर तिराहे से मुरादगज की तरफ मोड़ दिया जायेगा, जो मछलीशहर, जंघई, बरना तिराहा होते हुए इलाहाबाद जायंेगे।

(7)    वाराणसी से जौनपुर आने वाले वाहनों को बावतपुर तिराहे से जमालापुर थाना रामपुर, की तरफ मोड़ दिया जायेगा जो मडियाहॅू होते हुए जौनपुर आ सकेगा।

(8)    बदलापुर से सुजानगंज होकर इलाहाबाद जाने वाले वाहनों को बदलापुर चैराहे पर पिकेट/बैरियर लगाकर डायवर्जन करके जौनपुर की तरफ भेजा जायेगा जो मुरादगंज मछलीशहर, जंघई, करना होते हुए इलाहाबाद की ओर जायेंगे।

(9)    मछलीशहर से शाहगंज जाने वाले वाहन जो पूर्व में सुजानगंज होकर बदलापुर जाते थे वह जौनपुर आकर बदलापुर, खुटहन होकर जायेंगे।

(10)   मछलीशहर स्थित मुगराबादशाहपुर तिराहे से इलाहाबाद जाने वाले वाहनों को जंघई की तरफ मोड़ दिया जायेगा जो बरना तिराहा (फूलपुर थाना क्षेत्र) होते हुए इलाहाबाद को जायेंगे।

(12)   जलालपुर चैराहे पर बैरियर/पिकेट की व्यवस्था जिससे वाराणसी की तरफ जाने वाले वाहनों को मडियाहॅू रोड व थाना गद्दी की तरफ डायवर्जन किया जायेगा।

(13)   जलालपुर एवं वाराणसी के थाना फूलपुर सीमा पर बैरियर की व्यवस्था, बावतपुर चैराहे से रूट डायवर्जन की कार्यवाही प्रभावी होगी।

(14)   चन्दवक से वाराणसी की तरफ जाने वाले वाहनों को चन्दवक चैराहे से गाजीपुर की तरफ डायवर्जन किया जायेगा।

(15)   गाजीपुर से इलाहाबाद जाने वाले भारी वाहन औडिहार, केराकत, जौनपुर होते हुए इलाहाबाद जायेंगे।

(16)   इलाहाबाद से प्रतापगढ़ की ओर जाने वाले वाहन मुगराबादशाहपुर सीमा पर स्थित पाण्डेयपुर तिराहे से प्रतापगढ़ की तरफ मोड़ दिये जायेंगे।

Related

खबरें जौनपुर 3355077618562318086

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item