दुःख सुख में भागीदारी करने हमारा पहला कर्तव्य : जगदीश सोनकर
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_416.html
बरसठी। राज्यमंत्री जगदीष सोनकर ने हरद्वारी गांव में पहंुचकर ग्रामवासियों सहित आठ अगस्त को कौषाम्बी जिले में दुर्घटना में मृत्यु परिवार से मिलकर उनकों हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।
मछलीषहर विधानसभा के विधायक एवं मंत्री जगदीश सोनकर ने हरद्वारी गांव में जाकर कौशाम्बी जिले में दुर्घटना में मृत्यु परिवार वालों से मिलकर उन्हें ढाढस बधाया और मृतक के दरवाजे से सौ मीटर तक नाली बनवाने एवं आवास देने का प्रस्ताव बीडीओ रविन्द्रवीर यादव को मौके पर लिखवाया। उसके बाद उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की जनता हमारी है इनके दुख सुख में भागीदारी करना हमारा पहला कर्तव्य है। सरकार भी पीडि़त के दुखो में सरीक रहने की बात कहती है। जनता के बीच उन्होंने हर सम्भव मदद ग्रामीणों को दिलाने का भरोसा दिलाया। मालुम हो कि आठ अगस्त को कड़ेमानी जाते समय रास्ते में नन्दलाल रोशन इन्द्रवती वसीरा अवधनारायन की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी। मंत्री के साथ लाले यादव, मनीलाल, अवधेष कुमार अरूण सिंह इन्द्रमणि पाल, अभिमन्यू यादव, प्रेम पटेल आदि रहे।
मछलीषहर विधानसभा के विधायक एवं मंत्री जगदीश सोनकर ने हरद्वारी गांव में जाकर कौशाम्बी जिले में दुर्घटना में मृत्यु परिवार वालों से मिलकर उन्हें ढाढस बधाया और मृतक के दरवाजे से सौ मीटर तक नाली बनवाने एवं आवास देने का प्रस्ताव बीडीओ रविन्द्रवीर यादव को मौके पर लिखवाया। उसके बाद उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की जनता हमारी है इनके दुख सुख में भागीदारी करना हमारा पहला कर्तव्य है। सरकार भी पीडि़त के दुखो में सरीक रहने की बात कहती है। जनता के बीच उन्होंने हर सम्भव मदद ग्रामीणों को दिलाने का भरोसा दिलाया। मालुम हो कि आठ अगस्त को कड़ेमानी जाते समय रास्ते में नन्दलाल रोशन इन्द्रवती वसीरा अवधनारायन की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी। मंत्री के साथ लाले यादव, मनीलाल, अवधेष कुमार अरूण सिंह इन्द्रमणि पाल, अभिमन्यू यादव, प्रेम पटेल आदि रहे।

