आलमगंज कूसा मार्ग खराब, ग्रामीण परेशान

 बरसठी। आलमगंज कूसा मार्ग खराब हो जाने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इस क्षेत्र के मंत्री जगदीश सोनकर को कहा कि जीत के बाद कभी भी इस क्षेत्र में आना गवारा नहीं समझे। जिसके कारण क्षेत्र की हालत बद से बदतर होती जा रही है।
 आलमगंज से कूसा जाने वाली पक्की सड़क की लम्बाई तीन किमी है। कूसा गांव एवं आसपास के करीब 15 हजार आबादी के लोग आलमगंज बाजार जाकर अपनी खरीददारी करती है। तीन किमी तक सड़क खराब होने एवं गिट्टियां उखड़ जाने से ग्रामीणों का चलना दुष्वार हो गया है। गिट्टिया उखड़ जाने से सड़क जगह जगह गड्डे में तब्दील हो गया है। जिसके कारण गड्डों में हमेशा  पानी भरा रहता है। आते जाते राहगीरों को गन्दे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। रविन्द्रनाथ पान्डेय, मुकेष विष्वकर्मा, राजू पाण्डेय चन्द्रेष यादव, विनोद दूबे, मुकेश  यादव, अरविन्द यादव ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के निर्वाचित मंत्री जीत के बाद कभी आए ही नही। अगर इस सड़क से गुजरे भी तो लालबत्ती सेे ही उसकी बदहाल स्थिति देखकर ग्रामीणों के रोकने के बाद भी रूके नहीं जिसके कारण हम ग्रामीणों में काफी आक्रोष है। ग्रामीणों ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में इसका करारा जबाब देगे। उन्होंने जिलाधिकारी से ग्रामीणों की आबादी को देखते हुए षीघ्र सड़क निर्माण कराने की माग किया है।

Related

news 4350322194722006920

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item